Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

महेवा के राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

  इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा के सराय नरोत्तम स्थित राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को प्रधानाचार्य डॉ. जे.एस. भदौरिया के निर्देशन में ...

 


इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा के सराय नरोत्तम स्थित राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को प्रधानाचार्य डॉ. जे.एस. भदौरिया के निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं जवाहर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एस.के. चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट देखकर उनका उत्साहवर्धन किया।




प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए डॉ. भदौरिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि व जागरूकता बढ़ती है। जूनियर वर्ग के छात्रों ने रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, ड्राई हाइड्रो पावर जनरेटर और मच्छरों से बचाव पर मॉडल प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं सीनियर वर्ग के छात्रों ने एलवीएम-3 रॉकेट का प्रतिरूप लांच कर वैज्ञानिक क्षमता का परिचय दिया और खाद्य पदार्थों में मिलावट पहचानने के उपाय भी बताए।


कार्यक्रम में संस्था के सीईओ इंजीनियर मानवेंद्र सिंह और निदेशक पवन परिवार ने सफल आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई दी। प्रदर्शनी का अवलोकन आठ सौ से अधिक अभिभावकों ने किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।





कोई टिप्पणी नहीं