इटावा। उन्नाव जिले के सफीपुर ब्लॉक में रोजगार सेवक के साथ प्रधान और उनके साथियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में महेवा ब्लॉक के रोजगार सेव...
इटावा। उन्नाव जिले के सफीपुर ब्लॉक में रोजगार सेवक के साथ प्रधान और उनके साथियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में महेवा ब्लॉक के रोजगार सेवकों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। रोजगार सेवक संघ ने कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी महेवा ब्रजबिहारी त्रिपाठी और मुख्य लिपिक को सौंपा।
रोजगार सेवक संघ ब्लॉक महेवा के अध्यक्ष रविंद्र सिंह और उपाध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों रोजगार सेवक विकास खंड परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक दोषी प्रधान और उसके सहयोगियों पर कड़ी कार्यवाही कर गिरफ्तारी नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संघ ने चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान रोजगार सेवक राहुल दुबे, सतीश नागर, बलवीर सिंह, उत्तम सिंह, सुनील कुमार, अवनीश कुमार, लक्ष्मी पोरवाल, दीपक कुमार, नरेंद्र तिवारी, शिखा राठौर, अंशु कुमार, किरन कुमारी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं