Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दिया ये गिफ्ट

 समाजवादी पार्टी की नेता और लोकसभा सांसद इकरा हसन का मंगलवार को जन्मदिन था. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन ...



 समाजवादी पार्टी की नेता और लोकसभा सांसद इकरा हसन का मंगलवार को जन्मदिन था. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन समेत पार्टी के कई नेता उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए. डिंपल यादव ने इकरा के साथ मिलकर उनका बर्थडे केक कटवाया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इकरा को उनके जन्मदिन की बधाई दी और खुद अपने हाथों से उन्हें गिफ्ट थमाया.


सांसद इकरा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने लिखा, ‘आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी एवं पार्टी के सभी सम्मानित सांसदों एवं नेताओं द्वारा जो स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘आपका यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है.’ उन्होंने कहा कि मैं खुदा से कामना करती हूं कि आप लोगों का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे.

 

सपा प्रवक्ता ने दी बधाई


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने सोशल मीडिया पर इकरा हसन को जन्मदिन की बधाई दी. जामेई ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी की महिला शक्ति और सदन की सशक्त आवाज लोकसभा सांसद इकरा हसन को जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद. इसके आगे उन्होंने लिखा कि आप अपने मां-बाप का खूब नाम रोशन करें.


2016 में लड़ा था पहली बार चुनाव


इकरा हसन कैराना से लोकसभा सांसद हैं. हसन ने साल 2016 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने इकरा पर भरोसा किया और उन्हें कैराना से टिकट दिया. इस बार उन्होंने कैराना से जीत हासिल कर पार्टी में अपना वर्चस्व कायम रखा. बता दें कि इकरा के पिता मुनव्वर हसन और मां तबस्सुम हसन भी कैराना से पूर्व सांसद रह चुके हैं.




कोई टिप्पणी नहीं