दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) द्वारा दिल्ली पुलिस की ही महिला हेड कॉन्स्टेबल की मासूम बेटी से कथित तौर पर डिजिटल रेप करने का मामला स...
दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) द्वारा दिल्ली पुलिस की ही महिला हेड कॉन्स्टेबल की मासूम बेटी से कथित तौर पर डिजिटल रेप करने का मामला सामने आया है। बच्ची की मां की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी एसआई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी और शिकायतकर्ता महिला हेड कॉन्स्टेबल दोनों ही गाजियाबाद में रहते हैं।
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है। वह पति से अलग तीन साल की बेटी के साथ रहती है। हेड कॉन्स्टेबल का आरोप है कि गोविंदपुरम में रहने वाले एसआई से उसकी पुरानी जान-पहचान है। इसी के चलते उसका घर पर भी आना-जाना है। आरोप है कि तीन दिन पहले एसआई घर आया। उसने तीन साल की बेटी को अकेला पाकर न सिर्फ अश्लील हरकत की, बल्कि उसके साथ डिजिटल रेप भी किया। हेड कॉन्स्टेबल के मुताबिक, आरोपी के हरकतों से उसकी बेटी असहज हो गई और उससे दूर हटने की जिद करने लगी। अजीब बर्ताव देखकर उन्होंने बेटी से पूछा। इसके बाद उसने सारी घटना बताई। हेड कॉन्स्टेबल का आरोप है कि उसने आरोपी से उसकी हरकत का विरोध जताया तो उसने धमकी देनी शुरू कर दी।
साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की हेड कॉन्स्टेबल ने शिकायत दी थी। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे। साक्ष्य संकलन और पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसीपी का कहना है कि बच्ची की मां ने आरोपी को दिल्ली पुलिस में तैनात एसआई बताया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह होता है डिजिटल रेप
डिजिटल रेप का मतलब यह नहीं है कि किसी का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए। यह शब्द दो शब्द डिजिट और रेप से बना है। डिजिट का मतलब अंक होता है, वहीं अंग्रेजी शब्दकोश के मुताबिक उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली को भी डिजिट से संबोधित किया जाता है। डिजिटल रेप से जुड़ी घटनाओं में अंगुलियों या अंगूठे का इस्तेमाल किया जाता है। इसका अर्थ है कि डिजिट से किए गए यौन उत्पीड़न को डिजिटल रेप कहा जाता है।
दस दिन पहले मोदीनगर में भी हुई थी घटना
दस दिन पहले मोदीनगर में भी आठ वर्षीय बच्ची के साथ डिजिटल रेप का मामला सामने आया था। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी उसे चॉकलेट देने के बहाने अपने कमरे में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया। इसके बाद परिवार ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 27 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बच्ची के साथ यह अपराध किया।
कोई टिप्पणी नहीं