Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

महंत श्री कृपाल दास महाराज का सलारपुर आगमन, तिरंगा यात्रा की तैयारियों पर हुई चर्चा

  नोएडा, 4 अगस्त 2025: सलारपुर स्थित श्री कृष्णा भवन में पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार पर महंत श्री श्री 108 कृपाल दास महाराज (खिचड़ी वाल...

 


नोएडा, 4 अगस्त 2025:

सलारपुर स्थित श्री कृष्णा भवन में पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार पर महंत श्री श्री 108 कृपाल दास महाराज (खिचड़ी वाले बाबा, गद्दी शुक्रताल, मुजफ्फरनगर) का आगमन हुआ। भारतीय किसान यूनियन एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने महंत जी का विधिविधान से पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।



इस अवसर पर 3 अगस्त को हुए खेड़ा देवत पूजन, यज्ञ, हवन एवं भंडारे की सफलता पर ग्रामीणों ने अशोक भाटी की सराहना की और ग्राम की समस्याओं पर चर्चा की। उपस्थित लोगों ने महंत कृपाल दास महाराज से आशीर्वाद लिया।


बैठक में आगामी 14 अगस्त 2025 को अशोक भाटी के नेतृत्व में तथा श्री मनोज त्यागी (रामराज पब्लिक स्कूल) के सानिध्य में आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा की रणनीति पर भी विचार किया गया।


कार्यक्रम में जलकेश बाबूजी, सुखबीर प्रधान, रिकी प्रधान, सिंहराज गुर्जर, चरणसिंह भाटी, हरिकिशन भगतजी, गजेंद्र रेक्सवाल, देवी भाटी, दयाराम तंवर, जयवीर भाटी, त्रिलोकचंद भाटी, कालूराम भाटी, मनोज त्यागी, किरणपाल भाटी, जोगिंदर भड़ाना, बिजेंद्र भड़ाना, तेज सिंह सोनी, कृष्ण भाटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं