नोएडा, 1 अगस्त 2025 — नोएडा के विधायक श्री पंकज सिंह ने आज शहर के विभिन्न सेक्टरों में जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिक...
नोएडा, 1 अगस्त 2025 —
नोएडा के विधायक श्री पंकज सिंह ने आज शहर के विभिन्न सेक्टरों में जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। यह कार्यक्रम ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सेक्टर 74, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी, आम्रपाली प्रिंसली इस्टेट, सेठी मैक्स रोयल (सभी सेक्टर 76), क्लियो काउंटी व अजनारा होम्स (सेक्टर 121), प्रतीक लोरेल (सेक्टर 120) और गौर ग्रैंडयोर (सेक्टर 119) में आयोजित हुए।
इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और फ्लैटों की रजिस्ट्री, पेयजल संकट, सड़कों की मरम्मत, ट्रैफिक जाम, स्पीड ब्रेकर, आवारा पशु व कुत्तों की समस्या तथा अतिक्रमण जैसे मुद्दों को उठाया। विधायक पंकज सिंह ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद प्राधिकरण अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने आश्वस्त किया कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं