जसवंतनगर, इटावा के दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में जन्माष्टमी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाच...
जसवंतनगर, इटावा के दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में जन्माष्टमी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अमित यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया और भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
विद्यालय परिसर में भगवान कृष्ण की रासलीला, जन्म और विभिन्न प्रसंगों पर आधारित झांकियां सजाई गईं, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने कृष्ण लीलाओं पर नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि कृष्ण की शिक्षाएं जीवन में सही मार्ग और सहानुभूति का भाव सिखाती हैं। इस आयोजन ने बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाई।
कोई टिप्पणी नहीं