इटावा के महेवा ब्लॉक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें श्री राहुल गांधी द्वा...
इटावा के महेवा ब्लॉक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें श्री राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर किए गए खुलासे का वीडियो चलाकर जनता को सच्चाई से अवगत कराया गया।
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने घोषणा की कि जिले के आठ ब्लॉकों, नगर पालिका और नगर पंचायतों में वोट चोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा।
प्रशांत तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और चुनाव प्रणाली निष्पक्ष नहीं रह गई है।
जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर ने कहा कि राहुल गांधी की सच्चाई से घबराकर भाजपा देश को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर सकती है, इसलिए जनता को सतर्क रहना होगा।
कार्यक्रम में प्रशांत तिवारी, आशुतोष दीक्षित, सतीश नागर, नरेंद्र यादव, राजीव चौधरी, अनुराग कर्ण, राम जी गुप्ता, दीपेश गौतम और अखिलेश पाल मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं