Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

इटावा में बालश्रम विरोधी अभियान, 4 लोग चेतावनी के दायरे में

 इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनजागरूकता अभियान चलाकर अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति और...


 इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनजागरूकता अभियान चलाकर अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति और बालश्रम उन्मूलन पर कार्रवाई की गई।


अभियान के दौरान पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन, दुकानों और ऑटोमोबाइल वर्कशॉप्स पर छापेमारी की। इस दौरान चार बच्चों से बालश्रम कराते हुए पाया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया।


प्रभारी एएचटीयू प्रेमचंद ने आमजन से अपील की कि वे बच्चों को स्कूल भेजें और बाल मजदूरी रोकने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं बच्चों से काम कराते देखें तो तुरंत चाइल्डलाइन 1098 या आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना दें। दुकानदारों को चेताया गया कि दोबारा बालश्रम कराते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।





कोई टिप्पणी नहीं