सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर राज्यपाल को ज्ञापन, स्कूल बंदी को बताया जनविरोधी कदम
ग्रेटर नोएडा, 12 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार की स्कूलों के विलय की नीति के विरोध में समाजवादी पार्टी की गौतमबुद्धनगर इकाई ने सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और सरकार के फैसले को गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक बच्चों के खिलाफ बताया।
सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि सरकार प्रदेश के 27 हजार से अधिक प्राथमिक और जूनियर स्कूलों को बंद कर शिक्षा का अधिकार छीन रही है। उन्होंने इसे भाजपा की शिक्षा विरोधी साजिश करार दिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गजराज चेयरमैन ने कहा कि यह फैसला संविधान के शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है।
जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी देवटा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ