नई दिल्ली, एजेंसी। राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ...
नई दिल्ली, एजेंसी। राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई के घायल होने की खबर दुखद और चिंताजनक है। जर्जर स्कूल भवनों को लेकर की गई शिकायतों को सरकार ने नजरअंदाज किया, जिसके चलते ये मासूम जानें गईं। इनमें से अधिकतर बच्चे बहुजन समाज से थे। क्या भाजपा सरकार के लिए इनकी जान की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने इस हादसे की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं