दिल्ली के सदर बाजार स्थित तेलीवाड़ा क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार देर रात तीन व्यावसायिक इमारतों को सील क...
दिल्ली के सदर बाजार स्थित तेलीवाड़ा क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार देर रात तीन व्यावसायिक इमारतों को सील कर दिया। इनमें करीब 150 से 200 दुकानें हैं। डीएमआरसी की ओर से इनमें दुकानदारों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस घटना से दुकानदारों में दहशत बन गई है। उनका कहना है कि सदर बाजार में पुरानी हो चुकी इमारतों का सर्वे कराया जाए।
डीएमआरसी की ओर से मेट्रो के चौथे चरण में जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक 21 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। यह कॉरिडोर सदर बाजार से गुजरेगा और इसके लिए इस क्षेत्र में अंडरग्राउंड कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात एक बजे अचानक तेलीवाड़ा चौक के पास स्थित तीन इमारतों को डीएमआरसी की ओर से सील करा दिया गया। इन इमारतों के बाहर अस्थायी बेरिकेडिंग कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई। उनका कहना है कि शुक्रवार सुबह दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने पहुंचे, लेकिन वहां आवाजाही बंद थी।
डीएमआरसी की ओर से बताया गया कि इन इमारतों के नीचे अंडरग्राउंड कॉरिडोर पर काम किया जा रहा है। इसके चलते एहतियातन इन इमारत में कामकाज बंद कराया गया है। हालांकि दुकानदारों का सामान नहीं हटाया गया।
उनका कहना है कि इमारतों का ढांचा काफी पुराना है। इसकी वजह से डीएमआरसी की टीम मौके पर पहुंचकर सर्वे करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी। डीएमआरसी का कहना है कि जल्द ही इमारतों को कामकाज के लिए खोल दिया जाएगा।
पुरानी इमारतों का सर्वे कराए जाने की मांग : सदर बाजार के व्यापारियों का कहना है कि यहां अधिकांश इमारतें करीब 70 से 75 साल पुरानी हैं। ये इमारतें अब जर्जर हो चुकी हैं। कभी भी हादसे की वजह बन सकती हैं। सरकारी एजेंसी से इन इमारतों का सर्वे कराया जाना चाहिए, ताकि पता चल सके कि ये सुरक्षित हैं या नहीं।
एहतियात के तौर पर खाली कराया गया : डीएमआरसी
डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है जिन इलाकों में अंडरग्राउंड निर्माण कराया जाता है, उसे इंफ्लूएंश जोन घोषित किया जाता है। चूंकि अंडरग्राउंड खुदाई के दौरान टीबीएम मशीन चलाई जाती है, इससे तीव्र कंपन होता है। ऐसे में कमजोर इमारतों को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया जाता है। सदर बाजार में भी पांच मंजिला इमारत को खाली कराया गया है। उनका कहना है कि इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि जिस इमारत को खाली कराया जाता है, डीएमआरसी की ओर से प्रभावित लोगों को उसका मुआवजा भी दिया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं