रायपुर, 1 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व विधिक सलाहकार डॉ. हेमशंकर जेठमल साहू ने राज्य में पंजीकृत संगठनों को सोसा...
रायपुर, 1 अगस्त 2025 —
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व विधिक सलाहकार डॉ. हेमशंकर जेठमल साहू ने राज्य में पंजीकृत संगठनों को सोसाइटी एक्ट के तहत समय पर दस्तावेज अद्यतन रखने की आवश्यकता पर बल दिया है। वे विगत 25 वर्षों से एनजीओ, क्लब, समिति व अन्य संगठनों को कानूनी दस्तावेज़ प्रक्रिया में मार्गदर्शन दे रहे हैं।
डॉ. साहू ने बताया कि पंजीयन के समय दस्तावेज शुल्क का भुगतान, समय-समय पर नवीनीकरण और वार्षिक रिपोर्ट की अदायगी जरूरी है। उन्होंने चिंता जताई कि कई संगठन यह प्रक्रिया समय पर नहीं अपनाते, जिससे वैधानिक जटिलताएं उत्पन्न होती हैं और सरकारी सहयोग में रुकावट आती है।
उन्होंने सुझाव दिया कि पंजीयन के बाद संबंधित संगठनों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की जाए, जिसमें उन्हें लेखा परीक्षण, दस्तावेज़ प्रबंधन व विभागीय प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाए। साथ ही विभाग को जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिए ताकि संस्थाओं की भागीदारी बेहतर हो सके।
डॉ. साहू ने तीन वर्षों से निष्क्रिय संस्थाओं के लिए पुनर्सक्रियता अभियान की मांग भी रखी और मीडिया से अपील की कि वह ऐसे संगठनों को कानूनी जागरूकता फैलाने में सहयोग दे। उनका मानना है कि पारदर्शी दस्तावेज़ी व्यवस्था से ही मज़बूत संगठन बनते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं