गाजियाबाद के खोड़ा के करीब 45 हजार लोगों को नगर पालिका ने हाउस टैक्स यानी गृहकर में राहत देने की तैयारी की है। अपने मकान और दुकान में रेन ...
गाजियाबाद के खोड़ा के करीब 45 हजार लोगों को नगर पालिका ने हाउस टैक्स यानी गृहकर में राहत देने की तैयारी की है। अपने मकान और दुकान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने पर गृहकर में 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। यह छूट पांच साल तक मिल सकेगी।
नगर पालिका बैठक में हुआ फैसला
खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद ने इसी सप्ताह हुई बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास किया था। नगर पालिका की अध्यक्ष मोहिनी शर्मा के प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक अमर पाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में भारी जल संकट है। कई इलाकों में पानी इतना नीचे जा चुका है कि बोरवेल भी फेल हो चुके हैं। ऐसे में भूजल संरक्षण के लिए बारिश के पानी को जमीन तक पहुंचाने पर ही कुछ बदलाव हो सकता है। इसीलिए गृह कर में छूट देने योजना बनाई गई है। अभी भूजल स्तर 500 फीट तक गिर चुका है।
कोशिश है कि इसे 250 फीट तक लाया जाए। पहले चरण में हर वार्ड में कम से कम 50 सिस्टम लगाने का प्रयास है। साल के खत्म होने तक 1700 सिस्टम लगवाए जाएंगे। इसके लिए नगर पालिका जागरूकता अभियान चलाएगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि खोड़ा में करीब 45 हजार भवनों को गृह कर के नोटिस भेजे जाते हैं। इनमें से औसतन 16 हजार ही कर का भुगतान कर रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, करदाताओं को गृह कर देने के लिए जागरूक करने में भी यह पहल कारगर होगी। बकायेदारों की संख्या घटेगी और अधिक से अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने से भूजल स्तर में भी सुधार होगा। छूट को पाने के लिए सिस्टम लगवाने के बाद फोटो व जीपीएस लोकेशन के साथ आवेदन करना होगा। निरीक्षण में पुष्टि के बाद छूट दी जाएगी।
छूटे भवनों पर भी कर लगेगा
खोड़ा में लगभग 54-55 हजार भवन हैं, जबकि गृहकर के 45 हजार बिल जारी होते हैं। नई व्यवस्था में कर पर छूट देने के साथ ही छूटे हुए भवनों को भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पालिका ने सूचना जारी की है। छूटे हुए भवनों के स्वामी तीन माह में अपने भवन के क्षेत्रफल के आधार पर नगर पालिका को गृह कर लगाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके बाद नगर पालिका सर्वे कर गृह कर का आंकलन करेगी और नोटिस भेजेगी।
11 लाख लीटर की टंकी होगी चालू
खोड़ा में गंगाजल योजना निरस्त होने के बाद पेयजल की आपूर्ति के लिए कवायद शुरू हो गई है। नगर पालिका 11 लाख लीटर की बंद टंकी को चालू करेगी। इसके लिए तीन नलकूप लगाए जाएंगे। जमीन चिह्नित की जा रही है। बंद नलों को रेन वाटर हार्विस्टिंग सिस्टम में परिवर्तित किया जाएगा, क्योंकि इनमें कम लागत आएगी। पालिकाध्यक्ष मोहिनी शर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में भूजल स्तर में सुधार के लिए पहले चरण में 1700 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का प्रयास है। इसीलिए गृह कर में छूट दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं