ग्रीन बेल्ट पर चढ़ा प्राधिकरण का बुलडोजर, अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई



 ग्रेटर नोएडा, 12 जुलाई 2025:


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की दिशा में सख्त कदम उठाते हुए शनिवार को जैतपुर-वैशपुर की ग्रीन बेल्ट में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उद्यान विभाग की टीम द्वारा की गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को हटाया और दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।


प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी गुंजा सिंह की देखरेख में यह विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि ग्रीन बेल्ट की हरियाली से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में किसी ग्रीन बेल्ट पर अवैध निर्माण पाया गया तो संबंधित उद्यान विभाग के अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


प्राधिकरण के इस कदम को पर्यावरण संरक्षण और शहरी सौंदर्यीकरण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ