Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

हनीमून पर लापता हुई सोनम अब ऐसे मिलेगी! ज्योतिषी ने बता दिया वो तरीका, घरवालों ने कर दिया उपाय?

मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या कर शव को गहरी खाई में फेंक दिया गया था. वहीं, उनकी...


मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या कर शव को गहरी खाई में फेंक दिया गया था. वहीं, उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. इस बीच इंदौर में रहने वाले सोनम के पिता देवी सिंह ने बेटी के जल्द लौट आने की उम्मीद में एक ज्योतिषी के कहने पर सोनम की फोटो घर के बाहर उल्टी टांग दी है. ज्योतिषी का कहना है कि इस तरह का जतन करने से खोया हुआ इंसान वापस आ जाता है.


मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े में पति राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. वहीं, उनके पत्नी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सोनम इंदौर शहर स्थित बाणगंगा के गोविंद कॉलोनी की रहने वाली हैं, जिनकी शादी बीती 11 मई को कैट रोड इलाके के रहने वाले राजा रघुवंशी से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. शादी के बाद यह जोड़ा शिलांग गया था, जहां कुछ दिनों इसका परिवार से संपर्क कट गया था.


खाई में मिला राजा का शव


परिवार के कोशिशों के बाद दोनों की खोज की कवायद तेज हुई और फिर एक दिन राजा रघुवंशी की लाश खाई में पड़ी हुई मिली, जिसे बेहद ही बेरहमी से कत्ल के बाद नीचे फेंका गया था. अब मामले में सोनम का लापता चल रही है. अब सोनम के पिता ने एक ज्योतिषी के कहने पर अपने बेटी उल्टी फोटो के बाहर टांग दी है. उनका कहना है कि उन्हें एक ज्योतिषी ने ऐसे करने के लिए कहा है. ज्योतिषी ने बताया कि ऐसे करने से खोया हुआ इंसान वापस आ जाता है.



 

कोई टिप्पणी नहीं