Ghaziabad, 28 मई 2025: गाजियाबाद कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे 100 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को ट्रॉन...
Ghaziabad, 28 मई 2025:
गाजियाबाद कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे 100 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को ट्रॉनिका सिटी के पुस्ता तिराहे पर यातायात पुलिस ने एक विशेष हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
अपर पुलिस उपायुक्त-यातायात के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को रोका गया और उन्हें आईएसआई मार्का 100 नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना और लोगों को हेलमेट की अनिवार्यता का संदेश देना था।
पुलिस ने बताया कि हेलमेट केवल चालान से बचाव के लिए नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक षष्ठम लोनी जोन, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।
जनता ने यातायात पुलिस की इस पहल की सराहना की। सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी भी मौके पर मौजूद लोगों को दी गई। यह अभियान गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।



कोई टिप्पणी नहीं