हरियाणा में फरीदाबाद की नीमका जेल में दो कैदियों का नाम और उनके पिता के नाम एक जैसे होने की वजह से नौ साल के बच्चे से कई बार कुकर्म करने क...
हरियाणा में फरीदाबाद की नीमका जेल में दो कैदियों का नाम और उनके पिता के नाम एक जैसे होने की वजह से नौ साल के बच्चे से कई बार कुकर्म करने के आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. दोनों का नाम एक होने की वजह से रिहाई मार-पीट के आरोपी की होनी थी, लेकिन रेप के आरोपी की कर दी गई. नितेश पांडेय को 9 साल के बच्चे से कई बार कुकर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ये घटना 2021 की है. पहले नितेश की उम्र 27 साल थी.
वहीं, दूसरे नितेश को बीते रविवार को घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में अरेस्ट किया गया था. अदालत ने दूसरे नितेश को जमानत दी थी, लेकिन मंगलवार को रिहाई उस नितेश पांडेय की हुई जो बच्चे से कुकर्म करने का आरोपी है. दोनों ही नितेश का एक ही जेल में बंद होना भी हो सकता है जेल प्रशासन को गफ़लत में डालने की वजह बना.

कोई टिप्पणी नहीं