Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में हाईवे पर लगा भीषण जाम, पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दिलाई राहत

 Bharthana, 28 मई 2025: बुधवार रात इटावा-कन्नौज हाईवे के भरथना कस्बे स्थित बजाजा लाइन तिराहा पर अचानक भीषण जाम लग गया। करीब नौ बजे कुछ आड़े-...




 Bharthana, 28 मई 2025:


बुधवार रात इटावा-कन्नौज हाईवे के भरथना कस्बे स्थित बजाजा लाइन तिराहा पर अचानक भीषण जाम लग गया। करीब नौ बजे कुछ आड़े-तिरछे खड़े वाहनों के कारण ट्रक, बस, लोडर, कार समेत भारी-हल्के वाहन दोनों ओर फंस गए। देखते ही देखते जाम की लंबाई लगभग आधा किलोमीटर तक पहुंच गई।



इस जाम में कुछ बारातियों के वाहन भी फंस गए। तिराहा पर तैनात होमगार्ड जवान भी बढ़ते दबाव के आगे असहाय हो गए और वहां से हट गए। स्थिति बिगड़ती देख भरथना कस्बा चौकी प्रभारी शमशुल हसन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराने की कवायद शुरू की।


करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को समाप्त करवा कर रास्ता खुलवाया, जिसके बाद वाहन सवार राहत की सांस लेते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।




कोई टिप्पणी नहीं