Bharthana, 28 मई 2025: भरथना कस्बे के मोहल्ला आजाद रोड स्थित आर्यश्यामा बालिका इंटर कॉलेज में चल रही श्रीमद भागवत कथा का समापन गुरुवार को ...
Bharthana, 28 मई 2025:
भरथना कस्बे के मोहल्ला आजाद रोड स्थित आर्यश्यामा बालिका इंटर कॉलेज में चल रही श्रीमद भागवत कथा का समापन गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति भाव से हुआ। वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक आचार्य बृजमोहन शास्त्री ने श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि सच्ची मित्रता में ऊंच-नीच नहीं होती, बल्कि त्याग और स्नेह ही इसे अटूट बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि जब द्वारिकाधीश को सुदामा के आगमन का समाचार मिला तो वे नंगे पैर दौड़ पड़े। वर्तमान समय में कपटपूर्ण मित्रता का चलन बढ़ गया है, जो ईश्वर को स्वीकार नहीं। कलयुग में प्रभु की प्राप्ति केवल भजन और सच्चे धर्म के मार्ग से ही संभव है।
कथा के दौरान परीक्षित की भूमिका में मेवाराम सविता व उनकी धर्मपत्नी लौंगश्री सविता शामिल रहे। विद्याराम सविता, मुन्नी देवी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन व्यवस्था में रिंकू सविता, झल्लू सविता, आशीष सविता, सोनू और मोनू सक्रिय रहे।


कोई टिप्पणी नहीं