रायबरेली, 25 दिसम्बर 2025 : ईशानी सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से क्रिसमस डे के अवसर पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बहरान मोहल्ले में जरूरतमंद...
रायबरेली, 25 दिसम्बर 2025 : ईशानी सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से क्रिसमस डे के अवसर पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बहरान मोहल्ले में जरूरतमंद बच्चों के लिए विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान द्वारा बच्चों को कॉपी, पेंसिल, चिप्स सहित अन्य उपयोगी गिफ्ट सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर संस्था की संरक्षक ज्योति शुक्ला, शालिनी टंडन, शिवकुमार यादव, आफ़रीन और सोनाली उपस्थित रहीं। संस्था की अध्यक्ष अर्पणा वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संरक्षकों, पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नीतू प्रजापति, सचिव रमेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रीता श्रीवास्तव सहित शुभम श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, सौरभ त्रिपाठी और सपना ने सक्रिय सहयोग किया। आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं