लिव इन में रहने के लिए एक कलयुगी मां ने अपने पहले पति के दो बच्चों का घोंटा गला

To live in a live-in relationship, a Kaliyuga mother strangled two children of her first husband


दैनिक सरोकार !  संवाददाता

गौतमबुद्ध नगर : एक कलयुगी मां ने अपनी 6 साल की पुत्री और 4 साल के पुत्र की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे सिद्ध बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये घटना कोतवाली बादलपुर के खेड़ा धर्मपुर गांव की है। महिला पहले पति के जेल जाने के बाद, एक दूसरे युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी और पति के जेल से छूट आने के बाद जब उसने उस पर साथ रहने का दबाव बनाया, तो उसने अपने पहले पति से जन्मे दो बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस के गिरफ्त में खड़ी हत्यारिन मां का नाम सोनम है, जो मूल रूप से पिलखुवा की रहने वाली है। वह साहिल नाम के युवक के साथ लव मैरिज कर खेड़ा धर्मपुरा गांव में रह रही थी।  


डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोनम के दो बच्चे, बेटी बिट्टू और बेटा गोलू हुए। सोनम का पति साहिल गुस्सैल स्वभाव का था और उसके साथ मारपीट भी करता था। 2021 में उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसे गाजियाबाद से जेल भेजा गया था। 



डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि साहिल के जेल चले जाने के बाद, कोई सहारा ना देख उसने गांव के रहने वाले सोनू के साथ लिव इन रिलेशन में रहना शुरू कर दिया। इससे उसे एक बच्चा हुआ, जो डेढ़ साल का है। जब साहिल जेल से छूटकर वापस आया, तो उसने सोनम पर साथ रहने के लिए दबाव बनाना शुरू किया और धमकी दी कि अगर वह उसके साथ नहीं आई, तो वह सोनम और बच्चों की हत्या कर देगा। इससे वह डर गई और उसने साहिल के दोनों बच्चों की हत्या कर दी। 



डीसीपी ने बताया कि सोनू एकता फैक्ट्री में काम करता है। जब वह काम पर गया, तब सोनम दोनों बच्चों को बहाना बनाकर सुला दिया और दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। सोनू के पिता जब सोनम से मिलने आए, तो बच्चों के बारे में पूछा। उसने बहाना बना दिया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह सो रहे हैं।


 लेकिन जब काफी समय तक बच्चे नहीं उठे, तो उन्हें शक हो गया। जब उन्होंने देखा, तो बच्चे मरे पड़े थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने सोनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ