आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश अवाना की अध्यक्षता में मासिक बैठक सम्पन्न


दैनिक सरोकार ! संवाददाता / नोएडा : श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना की अध्यक्षता में आज मासिक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में जिले के कई मुद्दों पर बात हुई जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को पूरे उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाने का काम करेगा

जिलाध्यक्ष ने बैठक में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए

ज़िलाध्यक्ष राकेश अवाना ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। 

बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि सभी मिलकर जिले में पार्टी के कार्यों में अपना योगदान देंगे।

इस मौक़े पर जिला महासचिव कैलाश शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलदार अंसारी ,जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव ,श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेश प्रजापति ,जिला सचिव जीतू भाटी ,जिला सचिव शिवराज शर्मा ,जिला सचिव विक्की भाटी ,प्रशांत रावत ,लखन यादव ,इम्तियाज़ अहमद , मोबिन, नीरज कुमार, अभिषेक सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ