गुरुवार, 10 जुलाई 2025

उधारी के पैसे वापस मांगे तो घोंप दी चाकू, दिल्ली में 2 हजार रुपयों के लिए कर दिया मर्डर


राजधानी दिल्ली से 23 साल के फरदीन नामक युवक के मर्डर की खबर सामने आई है। हत्या महज 2 हजार रुपयों की खातिर हुई है। दरअसल फरदीन ने आदिल नामक युवक को पैसे उधार दिए थे, जिसे कल देर रात लौटाने की बात कही तो आदिल भड़क उठा और उसने चाकू भौंक दिया। चाकू लगने के कारण फरदीन की मौत हो गई है।


घटना जाफराबाद पुलिस थाने के इलाके में हुई है। मृतक की पहचान 23 साल के फरदीन, पुत्र मोहम्मद जफर के नाम से हुई है। वह गली नंबर 20 जाफराबाद, मदीना मस्जिद के पास का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक कल देर रात वह अपने दोस्त जावेद के साथ गली नंबर 10 के पास बारिश से बचने के लिए खड़ा था, तभी उनकी नज़र आदिल (निवासी गली नंबर 10) पर पड़ी, जिसने उनसे पहले 2,000 रुपये उधार लिए थे।


जब उन्होंने आदिल से पैसे वापस करने के बारे में पूछा, तो वह भड़क गया और मौके से भागने से पहले उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान, आदिल का भाई कामिल और उनके पिता शकील भी मौजूद थे। जानकारी में सामने आया है कि इन लोगों ने कथित तौर पर उसे मारने के लिए उकसाया था। चाकू लगने से घायल फरदीन को अफरा-तफरी में जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना के बाद क्राइम और एफएसएल टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण और कार्यवाही की है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने और अपराध में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। आगे की जांच जारी है।




लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ