गुरुवार, 10 जुलाई 2025

बच्ची के मुंह में टेप लगाया फिर काट दिया गला, 6 महीने की मासूम को क्यों मारा? हैवान ने बताया



बीते दिनों दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में खौफनाक डबल मर्डर सामने आया। इस घटना में प्यार, गुस्सा और बदला सब दिखाई देता है। ये भी दिखाई देते है कि बदला लेने के लिए आदमी किस हद तक जा सकता है। इस डबल मर्ड की कहानी में नया और दर्दनाक अपडेट सामने आया है। बुधवार को जब निखिल दुर्गेश के घर में पहुंचा तो उसने अपनी लिव-इन-पार्टनर और उसके दोस्त की बेटी का गला काटकर हत्या कर दी। हत्या कितनी दर्दनाक थी, इसकी जानकारी मृतक बच्चे के चाचा ने दी है।


मासूम के मुंह पर टेप लगाया फिर काट दी गर्दन


हैवान निखिल बुधवार को जब अपनी लिव-इन-पार्टनर से मिलने के लिए रश्मि के घर पहुंचा तो वहां दोनों के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान निखिल ने सोनल को पकड़ा और उसके मुंह में टेप चिपका दिया। इसके बाद लगातार रो रही 6 महीने की बच्ची के मुंह पर भी टेप बांध दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले सोनल का गला रेता इसके बाद घर में ही रहा। इस दौरान रश्मि की 6 महीने की बच्ची लगातार रो रही थी। गुस्से में निखिल ने 6 माह की मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा और उसका गला काट दिया। इस दौरान गला काटते हुए उसका सिर, उसके धड़ से अलग कर दिया।


मामला बुधवार का है। सोनल नाम की एक महिला अपने लिव-इन-पार्टनर से नाराज होकर अपनी दोस्त रश्मि के साथ रहने लगी थी। इस दौरान उसका प्रेमी निखिल पिछले 1 महीने से उसे मनाने और वापस साथ रहने के लिए मना रहा था, लेकिन सोनल वापस जाने को तैयार नहीं थी। इस दौरान बुधवार को जब रश्मि और उसके पति अपनी बच्ची को स्कूल से लेने गए तो घर पर उनकी छोटी बेटी और निखिल की प्रेमिका सोनल मौजूद थे। मौका पाकर निखिल घर में घुसा और पहले प्रेमिका सोनल से झगड़ा हुआ फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान लगातार रो रही बच्ची का भी उसने गला रेत दिया और उसकी भी मौत हो गई।


खून से भरा कमरा देख पैरों तले जमीन खिसक गई


जब बड़ी बेटी को स्कूल से लेकर रश्मि और उसके पति दुर्गेश वापस आए तो कमरे का मंजर देख पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि कमरे में उनकी बेटी और सोनल खून से लथपथ पड़े हुए हैं और उनका शरीर कोई हरकत नहीं कर रहा है। दोनों ने झटपट इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।




लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ