जैसे कोई दुकान पकड़कर हिला रहा हो;भूकंप के झटकों से ऐसे डरे दिल्ली-NCR वाले
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में आज सुबह-सुबह आए भूकंप के झटकों ने सबको डरा दिया। कोई सोकर उठा था, तो कोई छत की सफाई कर रहा था और किसी ने उसी वक्त अपनी दुकान खोली थी। 10 सेकेंड तक भूकंप ने सबकी सांसें अटका रखी थीं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई तो वहीं इसका केंद्र हरियाणा के रोहतक के पास था। भूकंप के बाद अब लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
कभी ऐसा झटके महसूस नहीं किए
झज्जर की एक महिला ने भूकंप के दौरान का मंजर साझा करते हुए बताया कि मैं अपनी छत पर बैठकर कुछ साफ कर रहा था। तभी सब कुछ ज़ोर-ज़ोर से हिलने लगा। मैंने ऐसा भूकंप पहले कभी महसूस नहीं किया था। उन्होंने आगे बताया कि बच्चा टॉयलेट में बैठा था,डर के मारे वह सोचने लगा कि वह कहां भागकर जाए। झज्जर में एक व्यक्ति ने बताया, “अचानक सब कुछ हिलने लगा। बहुत डर लगा। हम जल्दी से बाहर आए...इससे पहले भूकंप का इतना तेज़ झटका कभी महसूस नहीं किया।”
नाश्ता ही कर रहा था कि तभी...
दिल्ली के विकास नगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया,"मैं अभी नाश्ता ही कर रहा था कि अचानक चारपाई हिलने लगी। तभी मुझे एहसास हुआ कि भूकंप आया है। मैं बाहर गया और देखा कि कई लोग आसपास खड़े थे। हर कोई कह रहा था, 'भूकंप है! भूकंप है!' कोई भी अपने घरों में वापस नहीं जा रहा है। हम सब बाहर बैठे हैं। कौन जाने, यह और भी तेज आ सकता है। हम बहुत डरे हुए हैं।"
दिल्ली के एक शख्स ने बताया कि मैंने झटके महसूस किए। यह थोड़ा डरावना था। ऐसा होने पर हमें सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। एक शख्स ने बताया कि हमने झटके महसूस किए। यह बहुत डरावना था, मेरा वाहन हिल गया। यह वाकई तेज़ था।
जैसे कोई दुकान हिला रहा हो...
गाजियाबाद में भूकंप के झटके झेलने वाले एक दुकान मालिक ने बताया कि झटके काफी तेज़ महसूस हुए। मैं एक दुकान पर था जब भूकंप आया, ऐसा लगा जैसे कोई दुकान को हिला रहा हो। गुरुग्राम के एक कर्मचारी ने बताया कि कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगा कि जमीन ज़ोर से हिली। हम सब दौड़कर बाहर आ गए। एक और व्यक्ति ने कहा, "हम यहां बैठकर चाय पी रहे थे कि तभी मुझे अचानक तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। मैंने सबको इमारत से बाहर निकलने को कहा। सब लोग तुरंत बाहर निकल गए।
गाजियाबाद, यूपी में एक व्यक्ति ने कहा, "मैं उसी समय उठा था जब झटका लगा। मैं डर गया था। अभी कुछ दिन पहले भी एक और भूकंप आया था। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप काफी बार आते रहते हैं। इसलिए, हमें सुरक्षा और सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।"
लेबल: दिल्ली / एनसीआर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ