गुरुवार, 10 जुलाई 2025

इंतजार खत्म! यमुना अथॉरिटी के रिहायशी प्लॉट स्कीम वाला ड्रॉ निकलने की डेट आ गई, लिख लीजिए


रिहायशी प्लॉट मिलने की आस लगाए लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। 11 जुलाई यानी शुक्रवार को एक्सपो मार्ट में यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना का ड्रॉ निकलने वाला है। अथॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। रिहायशी प्लॉट्स के लिए मई में ही 50 हजार से ऊपर के आवेदन मिले थे।


रिहायशी प्लॉट स्कीम का यह ड्रॉ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में होगा। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि मई में सेक्टर-18 में 200 वर्गमीटर के 274 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च की गई थी। करीब एक माह तक चली प्रक्रिया में 54,289 आवेदन मिले। फिलहाल आवेदनों की जांच चल रही है। तीन जुलाई तक आपत्तियों को निपटाकर चार जुलाई को सत्यापित आवेदकों की लिस्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा।


योजना के तहत 11 जुलाई को ड्रॉ कर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। ड्रॉ में जूरी के तौर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश रहेंगे। साथ ही ड्रॉ का सोशल मीडिया प्लेटफार्म समेत चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।




लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ