खोड़ा (गाजियाबाद), 16 दिसंबर 2025 : खोड़ा हिमालय इंक्लेव वार्ड संख्या-23, सेक्टर-10 स्थित प्राचीन शिव शक्ति दुर्गा मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयो...
खोड़ा (गाजियाबाद), 16 दिसंबर 2025 : खोड़ा हिमालय इंक्लेव वार्ड संख्या-23, सेक्टर-10 स्थित प्राचीन शिव शक्ति दुर्गा मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर सीता स्वयंवर एवं राम-सीता विवाह प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण और जीवंत वर्णन किया गया। अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक संत श्री नारायण हरि जी महाराज ने कथा में अहिल्या उद्धार, मिथिला प्रवेश, राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर की घोषणा, शिव धनुष भंजन और विवाह प्रसंग को संगीत, भजन और चौपाइयों के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा में वर्णन किया गया कि भगवान राम के चरण स्पर्श से अहिल्या का उद्धार हुआ और मिथिला पहुंचने पर राम-लक्ष्मण का भव्य स्वागत किया गया।
शिव धनुष भंजन के समय पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा। धनुष टूटने की गर्जना सुनकर परशुराम संवाद का प्रसंग भी प्रस्तुत हुआ। इसके बाद सीता-राम की वरमाला और विवाह का दृश्य ऐसा रहा कि भक्त झूम उठे और नृत्य करने लगे। कथा में मंदिर समिति के पदाधिकारी, यजमान एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे वातावरण में भक्ति, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं