नई दिल्ली, 12 दिसंबर 2025 : क्रिकेट मैच रद्द होने की स्थिति में दर्शकों को रिफंड मिलेगा या नहीं, इसे लेकर अक्सर भ्रम की स्थिति रहती है। बी...
नई दिल्ली, 12 दिसंबर 2025 : क्रिकेट मैच रद्द होने की स्थिति में दर्शकों को रिफंड मिलेगा या नहीं, इसे लेकर अक्सर भ्रम की स्थिति रहती है। बीसीसीआई के निर्धारित नियमों के अनुसार यदि कोई मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया जाता है, तो टिकट पर ली गई बुकिंग फीस काटकर शेष राशि दर्शकों को वापस कर दी जाती है। वहीं यदि मैच शुरू हो चुका हो और उसके बाद किसी कारणवश उसे रद्द करना पड़े, तो ऐसी स्थिति में दर्शकों को टिकट का कोई रिफंड नहीं दिया जाता।
हाल ही में लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित टी-20 मुकाबला घने कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा था, जिसके बाद टिकट रिफंड को लेकर दर्शकों में सवाल उठे। आयोजकों के अनुसार नियम पहले से तय हैं और इन्हीं के आधार पर रिफंड की प्रक्रिया लागू की जाती है। दर्शकों को सलाह दी जाती है कि टिकट खरीदते समय रिफंड से जुड़े नियमों को अवश्य पढ़ें।


कोई टिप्पणी नहीं