नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2025 : टेलीग्राम के अरबपति संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने एक बयान में कहा है कि वे 37 वर्ष से कम उम्र की उन महिलाओं के आईव...

नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2025 : टेलीग्राम के अरबपति संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने एक बयान में कहा है कि वे 37 वर्ष से कम उम्र की उन महिलाओं के आईवीएफ (IVF) उपचार का पूरा खर्च उठाएंगे, जो उनके डोनेट किए गए स्पर्म से गर्भधारण करना चाहती हैं। ड्यूरोव के अनुसार, यह फैसला उन्होंने जनसंख्या संतुलन और विज्ञान के माध्यम से मातृत्व को सहयोग देने की सोच के तहत लिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके स्पर्म से जन्म लेने वाले सभी बच्चे, चाहे वे किसी भी माध्यम से जन्मे हों, भविष्य में उनकी संपत्ति में हिस्सा पाने के हकदार होंगे।
पावेल ड्यूरोव का दावा है कि वे अब तक स्पर्म डोनेशन के जरिए कम से कम 100 बच्चों के जैविक पिता बन चुके हैं। उनके इस ऐलान के बाद वैश्विक स्तर पर नैतिक, सामाजिक और कानूनी पहलुओं को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम आधुनिक प्रजनन विज्ञान और पारिवारिक संरचना को लेकर नई बहस को जन्म दे सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं