नई दिल्ली, 03 दिसम्बर 2025 : नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब स्थित एनेक्सी स्पीकर हॉल में #वी_द_पीपील, #मिशन_जय_भीम और #संविधान_बचाओ_संघर्ष...
नई दिल्ली, 03 दिसम्बर 2025 : नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब स्थित एनेक्सी स्पीकर हॉल में #वी_द_पीपील, #मिशन_जय_भीम और #संविधान_बचाओ_संघर्ष_समिति सहित कई सामाजिक संगठनों ने “बहुसंख्यकों के न्याय एवं वाजिब हिस्सेदारी कार्यक्रम” का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बहुसंख्यक समाज की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ठोस कानून बनाने की मांग प्रमुख रही।
संगठनों ने कॉलेजियम और उच्च न्यायपालिका में आरक्षण, बहुसंख्यक समाज को उपयुक्त प्रतिनिधित्व, EVM के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव, जातिवार जनगणना जल्द कराने, तथा ठेकेदारी, मीडिया, जुडिशियरी और सरकारी फंड से चलने वाले निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद, राजकुमार रौत, रामशंकर विद्यार्थी राजभर, राज्यसभा सांसद पी. विलसन, प्रो. सूरज मंडल, अधिवक्ता महमूद प्राचा,
नेशनल दस्तक के शंभू कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
मंच से सांसदों ने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम में उठाए गए सभी प्रमुख मुद्दों को आगामी सत्र में संसद के भीतर मजबूती से रखा जाएगा।






कोई टिप्पणी नहीं