Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अयप्पा मंदिर नोएडा में भव्य मंडलपूजा भजन संध्या, युवा भक्तों की मनमोहक प्रस्तुति

  सेक्टर 62, नोएडा, 18 नवंबर 2025 : मंडलपूजा के पावन अवसर पर श्री अयप्पा पूजा समिति (पंजी.), इंदिरापुरम द्वारा सेक्टर 62 स्थित अयप्पा मंदिर ...

 

सेक्टर 62, नोएडा, 18 नवंबर 2025 : मंडलपूजा के पावन अवसर पर श्री अयप्पा पूजा समिति (पंजी.), इंदिरापुरम द्वारा सेक्टर 62 स्थित अयप्पा मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें युवा भक्तों की अनुशासित और भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को भक्ति-रस से सराबोर कर दिया। मधुर वाणी, तालवाद्य और समूह भजन की प्रभावी संगति ने भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर आयोजन की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर NASS अध्यक्ष श्री टी. पी. नंदन, सचिव श्री वेणु, गुरु आर. वी. त्यागराजन, श्री के. के. थॉमस सहित अयप्पा सेवा समिति नोएडा के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। बच्चों व युवाओं द्वारा प्रस्तुत भजनों ने सभी का मन मोह लिया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य युवा पीढ़ी में आध्यात्मिकता, अनुशासन और सद्भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि समिति भविष्य में भी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाजसेवा के अपने संकल्प को आगे बढ़ाती रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं