भरथना/इटावा, 18 नवंबर 2025 : भरथना–बिधूना मार्ग स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक वृद्ध का शव म...
भरथना/इटावा, 18 नवंबर 2025 : भरथना–बिधूना मार्ग स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस के अनुसार जनपद औरैया के थाना कुदरकोट क्षेत्र के नगला कमले (बैबाह) निवासी अहिवरन सिंह (76) पुत्र स्व. बच्चन लाल दोपहर करीब तीन बजे पैदल भरथना जाने के लिए घर से निकले थे। शाम को राहगीरों ने उनका शव पुल के नीचे पड़े देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह, अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, उपनिरीक्षक भगवान सिंह और एक्सप्रेसवे सुरक्षा अधिकारी विजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। मृतक अविवाहित थे और अपने भतीजों श्रीकृष्ण व रनवीर के साथ रहते थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि अहिवरन की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई होगी। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं