नई दिल्ली, 26 नवम्बर 2025 : इंडियन नेशनल बार एसोसिएशन (INBA) द्वारा 76वें संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह में वरिष्...
समारोह में विभिन्न मंत्रालयों और संस्थानों के वरिष्ठ विधि अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मंच पर आयोजित मुख्य सत्र के दौरान श्री घोष को यह सम्मान प्रदान किया गया। आयोजन स्थल पर लगे मंचीय पृष्ठभूमि में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विशेष संदेश प्रदर्शित किया गया, जिसके बीच पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ।
श्री घोष ने लंबे समय तक प्रवर्तन निदेशालय में उप विधि सलाहकार के रूप में सेवाएँ दीं तथा विभिन्न सरकारी विभागों में महत्वपूर्ण कानूनी दायित्व संभाले। उनके शांत, निष्पक्ष और निरंतर योगदान को देखते हुए INBA ने उन्हें वर्ष 2025 के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए श्री घोष ने कहा कि कानूनी क्षेत्र में सरकारी विधि अधिकारियों के कार्य को आम तौर पर सार्वजनिक मान्यता नहीं मिलती, इसलिए यह सम्मान विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विधि समुदाय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और जांच-एजेंसियों के निष्पक्ष कार्य को सुनिश्चित करने में प्रमुख भूमिका निभाता है।
समारोह के दौरान कई अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार प्रदान किए गये और INBA ने कहा कि ऐसी मान्यताएँ विधि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी जाती हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं