माला महा नाडु ने जंतर-मंतर पर दिखाई शक्ति रिपोर्ट : निशांत शर्मा नई दिल्ली : माला महा नाडु के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अद्दांकी दयाकर ने...
माला महा नाडु ने जंतर-मंतर पर दिखाई शक्ति
रिपोर्ट : निशांत शर्मा
नई दिल्ली : माला महा नाडु के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अद्दांकी दयाकर ने जंतर-मंतर पर आयोजित ‘संवैधानिक अधिकार साधन सभा’ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए कहा कि संविधान से छेड़छाड़ करने वालों को कड़ा जवाब मिलेगा। यह कार्यक्रम संगठन के तेलंगाना राज्य अध्यक्ष पिल्लि सुधाकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
डॉ. अद्दांकी दयाकर ने अपने संबोधन में कहा कि
• दिल्ली की धरती पर माला समाज ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
• नए संसद भवन का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जाए और आरबीआई द्वारा जारी मुद्रा पर अंबेडकर की तस्वीर शामिल की जाए।
• संविधान की रक्षा के लिए राहुल गांधी पूरे देश में संघर्ष कर रहे हैं; उनकी प्रेरणा से जातिवाद से ऊपर उठकर हर नागरिक को संविधान बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
• वे जल्द ही ‘संवैधानिक जागरूकता यात्रा’ शुरू करेंगे।
• रोस्टर प्रणाली के कारण माला समाज के साथ हो रहे अन्याय पर उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिलकर न्याय की मांग की थी और आगे भी सभी संगठनों को साथ लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
• देश में संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं, ऐसे में SC, ST और BC वर्गों को विधायिकाओं में उचित आरक्षण दिया जाना आवश्यक है।
• तेलंगाना में BC वर्ग के 42% आरक्षण मामले पर सभी राजनीतिक दलों को न्यायालय में समर्थन देना चाहिए।
• वर्गीकरण से जुड़ी समस्याओं पर वे जल्द ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिलकर समाधान का प्रयास करेंगे।
• माला समाज को अंबेडकरवादी विचारधारा के साथ आगे बढ़ना चाहिए और संविधान की रक्षा को अपना ध्येय बनाना चाहिए।
• दलित समाज में फूट डालने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
• माला समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रमुख सचिव भैरी रमेश, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष सिद्धांतुला कोंडाबाबू, महाराष्ट्र अध्यक्ष बत्तुला लिंगम, हरीकोटल रवि, डॉ. विवेक, बंजारा भारत के अध्यक्ष रवींद्र नायक, आंगोठ नागमणि, अशोदा भास्कर, असादी पुरुषोत्तम, गौडेल्ली चंद्रशेखर, वेन्ना राजू, मेडी अंजय्या, गोली सैदुलु, ब्यागरी वेंकटस्वामी, पलिगिरी कनकराजू, महेन्दर सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं