Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में युवक के साथ मारपीट, तीन नामजद आरोपी फरार

  भरथना/इटावा, 8 नवंबर 2025 : भरथना कस्बे में शनिवार दोपहर एक युवक पर तीन नामजद आरोपियों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। मोहल्ला राजागंज निवासी...

 


भरथना/इटावा, 8 नवंबर 2025 : भरथना कस्बे में शनिवार दोपहर एक युवक पर तीन नामजद आरोपियों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। मोहल्ला राजागंज निवासी पुरुषोत्तम पुत्र यशपाल सिंह अपने स्कूल जा रहे थे, तभी आज़ाद रोड के पास तीन नामजद युवकों और उनके अज्ञात साथियों ने रोककर मारपीट शुरू कर दी। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई और वह जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने थाना भरथना में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना स्थल के आसपास की गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं