इटावा, 8 नवंबर 2025 : थाना पछायगांव परिसर में “रक्तदाता समूह इटावा” द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज ...
इटावा, 8 नवंबर 2025 : थाना पछायगांव परिसर में “रक्तदाता समूह इटावा” द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना था। शिविर में हेड कांस्टेबल धमेंद्र कुमार, पुष्पेन्द्र तिवारी, राघवेन्द्र प्रताप, राजकुमार, मोनिका, शुभम चौहान, लखन, संदीप सिंह, विकेश कुमार, रोहित भदौरिया और आनंद सिंह सहित कुल 10 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। भूतपूर्व प्रधान देव प्रताप भदौरिया ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सर्वोत्तम माध्यम है और हर थाना क्षेत्र में ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए।
कार्यक्रम में शरद तिवारी और सौरभ परिहार ने थाना प्रभारी सुधीर कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला अस्पताल रक्त केंद्र से डॉ. अरुण मैरोठिया, लैब टेक्नीशियन अर्जुन सिंह, नरेंद्र गोस्वामी, काउंसलर रजनी, जितेंद्र और सरफराज की टीम ने शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।


कोई टिप्पणी नहीं