दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रविवार तड़के हुई भारी बारिश ने लोगों को उमस से राहत दिलाई है। हालांकि, बारिश के चलते राजधानी समेत के कई इला...
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रविवार तड़के हुई भारी बारिश ने लोगों को उमस से राहत दिलाई है। हालांकि, बारिश के चलते राजधानी समेत के कई इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला। दिल्ली के विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस बीच, मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी। जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसे इलाकों में भी बारिश हुई, एक दिन पहले भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ था।
आईएमडी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "एनसीआर (बहादुरगढ़, मानेसर) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है।"
आईएमडी का अनुमान है कि रविवार को राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 दर्ज किया गया जो कि ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है।
गुरुग्राम में भी बारिश से कई जगह जलभराव
गुरुग्राम में शनिवार रात 9 बजे से लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर के लोगों के लिए एक बार फिर बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। नए गुरुग्राम से लेकर पुराने गुरुग्राम तक सौ से अधिक स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पानी निकासी के अधूरे इंतजामों और बरसाती नालों की सफाई न होने के कारण शहर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
फरीदाबाद के कई इलाकों में जलभराव, घंटों बिजली गुल
फरीदाबाद में भी बारिश से शहर में अलग-अलग जगहों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। कई जगह लोगों के वाहन भी बंद हो गए। इसके अलावा हाईवे की सर्विस रोड पर भी कई जगह जलभराव हुआ। एनएचएएआई के टैंकर पानी निकालते हुए नजर आए। हाईवे के सोहना टी-पॉइंट, वाईएमसीए, बाटा, अजरौंदा चौक पर ज्यादा परेशानी रही। हालांकि बारिश बंद होने के बाद हाईवे के कुछ प्वाइंट पर तेजी से पानी निकल गया। वहीं शहर के अंदर सेक्टर-छह-सात डिवाइडिंग रोड, डबुआ, जवाहर कॉलोनी, बड़खल, सेक्टर-11 सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया। उधर, बारिश की वजह से कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही।
केजरीवाल ने कनॉट प्लेस में जलभराव पर उठाए थे सवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 29 जुलाई को राजधानी में लगातार जलभराव की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचना की थी। केजरीवाल ने कनॉट प्लेस में जलभराव का एक कथित वीडियो शेयर कर "चार इंजन" वाली सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में टिप्पणी की कि दिल्ली के दिल, कनॉट प्लेस की स्थिति पर विश्वास करना मुश्किल है। जब दिल्ली के दिल, कनॉट प्लेस का यह हाल है, तो बाकी दिल्ली की स्थिति की कल्पना करना मुश्किल नहीं है। सिर्फ 10 मिनट की बारिश और सड़कें तालाबों में बदल गईं। 5 महीनों में भाजपा ने दिल्ली को कहां पहुंचा दिया? क्या यही है '4 इंजन' वाली सरकार की रफ्तार?"
राजधानी में भारी बारिश के कारण व्यापक जलभराव हो गया है, जिससे निवासियों और कार्यालय जाने वालों, दोनों को असुविधा हो रही है।
सौरभ भारद्वाज ने एलजी और प्रवेश वर्मा पर कसा तंज
उसी दिन, ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने भी दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा पर जलभराव नियंत्रण के प्रभावी उपायों के उनके पहले के दावों को लेकर निशाना साधा।
भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, "यह दिल्ली का आईटीओ है। 9 जुलाई को, एलजी साहब और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा यहां जलभराव के काम का निरीक्षण करने आए थे और एक-दूसरे को अच्छे काम के लिए बधाई दे रहे थे। आज, जब फिर से जलभराव हो गया है, तो कृपया मेरी भी बधाई स्वीकार करें।"
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को आईटीओ क्षेत्र में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रभावी जल निकासी व्यवस्था के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने "एक्स' पर पोस्ट किया, "आज आईटीओ में जलभराव की स्थिति का औचक निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर वास्तविक स्थिति की जानकारी जुटाई गई। अधिकारियों को भारी बारिश के दौरान शीघ्र जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।"
उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार राजधानी के उन सभी इलाकों की पहचान कर रही है जहां बारिश के दौरान बार-बार जलभराव होता है। इन जगहों पर स्थायी समाधान प्रदान करने के लिए आधुनिक जल निकासी व्यवस्था, वास्तविक समय निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया इकाइयों की योजना पर काम तेजी से चल रहा है। हमारा लक्ष्य एक ऐसी दिल्ली है जहां मॉनसून परेशानी नहीं, बल्कि राहत बने।"
ليست هناك تعليقات