Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

प्रेमी संग शादी को 3 बच्चों की मां ने कराया पति का मर्डर, ऑटो बेचकर दी सुपारी; ऐसे खुला राज

  राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचकर उसे मौ...

 


राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया। आरोपी महिला ने पति की हत्या के लिए अपनी बहन के देवर को सुपारी दी थी। हत्या के बाद पति का मोबाइल फोन प्रेमी को सौंप दिया गया, लेकिन महीनों बाद जब वह फोन ऑन हुआ तो पूरा राज खुल गया।

आरोपी महिला सोनिया ने 20 जुलाई 2023 को अलीपुर थाने में अपने पति प्रीतम प्रकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसका पति 5 जून की रात से लापता है।

पुलिस ने शुरुआती जांच में प्रीतम के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया, लेकिन वह बंद था, जिससे लोकेशन का पता नहीं चल सका। कुछ महीने बाद जब फोन अचानक ऑन हुआ तो उसकी लोकेशन हरियाणा के सोनीपत के जाजी गांव में मिली। पुलिस ने फोन चला रहे युवक रोहित को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।

 

पूछताछ में पता चला कि रोहित, जो पहले से हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में शामिल रहा है, दिल्ली में टैक्सी चलाता था। उसका सोनिया के साथ अवैध संबंध था। सोनिया ने ही उसे प्रीतम का मोबाइल दिया था और कहा था कि वह उसे नष्ट कर दे, लेकिन रोहित ने उसे इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। पुलिस पूछताछ में सोनिया ने हत्या की साजिश कबूल कर ली। उसने बताया कि प्रीतम अक्सर शराब पीकर उससे झगड़ा करता था और मारपीट करता था। इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिये उसकी दोस्ती रोहित से हुई और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रीतम रास्ते का रोड़ा बन रहा था। सोनिया ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए सोनीपत के गन्नौर निवासी बहन के देवर विजय को सुपारी दी थी। सौदा 50 हजार में तय हुआ। विजय ने 5 जुलाई को प्रीतम को गन्नौर बुलाकर अपने घर रुकवाया और रात को सोते समय उसकी हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया था। 10 जुलाई को गन्नौर पुलिस को नाले से एक अज्ञात शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो पाने पर उसका लावारिश में अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम के दौरान डीएनए नमूने सुरक्षित रखे गए थे।


लव मैरिज के बाद टूटा रिश्ता : सोनिया और प्रीतम की लव मैरिज हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। घरेलू कलह और प्रीतम की शराब की आदत से परेशान होकर सोनिया ने अलग रास्ता चुन लिया। 2 जुलाई को एक झगड़े के बाद वह रोहित की टैक्सी से अपनी बहन के घर गन्नौर चली गई थी।

 

इंस्टाग्राम पर भेजा शव का वीडियो : हत्या के बाद विजय ने सोनिया को इंस्टाग्राम पर प्रीतम के शव का वीडियो और फोटो भेजकर रुपये मांगे। सोनिया ने 4.5 लाख रुपये में पति का थ्री-व्हीलर बेचकर 50 हजार विजय को दिए। कुछ पैसे रोहित को भी सौंपे गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या को अंजाम देने वाला विजय हरियाणा पुलिस द्वारा एक चोरी के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।


मोबाइल फोन बना सबसे अहम सुराग


सोनिया ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए पति का फोन रोहित को दिया, लेकिन वह गलती से उसका उपयोग करने लगा। जब फोन ऑन हुआ तो पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए लोकेशन ट्रेस की और इसी से हत्याकांड का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने सोनिया, रोहित और विजय के खिलाफ हत्या, साजिश और सबूत छिपाने के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सोनिया ने सुनियोजित तरीके से अपने पति को मरवाया और गुमशुदगी की रिपोर्ट से पुलिस को गुमराह करती रही। जांच जारी है और पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि हत्या के बाद सोनिया ने कौन-कौन से सबूत नष्ट करने की कोशिश की थी।


अवैध संबंध के आरोप में पेंटर को पीटकर मार डाला


वहीं, एक अन्य घटना में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में 35 वर्षीय युवक राकेश की बेल्ट और प्लास्टिक रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि वैंकटेश को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था और उसने उधार लिए पैसे भी नहीं लौटाए थे। राकेश अंबेडकर कैंप में रहता था और पेंटर का काम करता था। पुलिस को 11 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे करणी सिंह शूटिंग रेंज रोड पर एक अचेत युवक के पड़े होने की सूचना मिली थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उसके फिंगरप्रिंट से की गई। पुलिस ने गौरव उर्फ मुल्ली और वैंकटेश उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। वैंकटेश के घर की तलाशी में उसका दामाद ऋतिक दिवाकर उर्फ चीता मिला, जिसने हत्या का चश्मदीद बयान दिया। ऋतिक के अनुसार, दोनों आरोपियों ने राकेश को घर बुलाकर पहले मंजिल पर ले जाकर पीटा और सिर दीवार पर पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।




ليست هناك تعليقات