Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS और दानिक्स अफसरों के ट्रांसफर, कौन कहां गया?

  राजधानी दिल्ली में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल फेरबदल देखने को मिला।दिल्ली सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और दिल्ली, अंडमान-नि...

 


राजधानी दिल्ली में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल फेरबदल देखने को मिला।दिल्ली सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और दिल्ली, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन एवं दीव तथा दादरा और नगर हवेली सिविल सेवा (दानिक्स) के करीब 24 अफसरों के इंटर डिपार्टमेंटल ट्रांसफर और पोस्टिंग की हैं।

सरकार के सेवा विभाग द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, 1997 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार को प्रमुख सचिव (आईटी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह पहले से ही सतर्कता, पर्यावरण और प्रशासनिक सुधार विभागों के प्रधान सचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की प्रधान सचिव एवं 2000 बैच की आईएएस अधिकारी दिलराज कौर का जीएडी से तबादला कर दिया गया है। उनके पास समाज कल्याण, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा विभाग ओबीसी विभागों का अतिरिक्त प्रभार है। वह अब समाज कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव होंगी तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का भी कार्यभार संभालेंगी।

 

आदेश में कहा गया है कि 2004 बैच के आईएएस अधिकारी शूरबीर सिंह को वित्त विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है तथा उन्हें सचिव (जीएडी) और सचिव (ऊर्जा) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। अब तक वह ऊर्जा विभाग के सचिव थे और वित्त विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री के सचिव विकास आनंद (2002 बैच के आईएएस अधिकारी) को सूचना एवं प्रचार सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक और विशेष आयुक्त (परिवहन) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 2012 बैच के आईएएस अधिकारी प्रिंस धवन विशेष सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी) और जियोस्पेशियल दिल्ली लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।


वहीं, अन्य आईएएस अधिकारियों में सैंट्रल दिल्ली के जिलाधिकारी जी. सुधाकर (एजीएमयूटी-2012) शामिल हैं, जिन्हें शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, नियंत्रक (बाट-माप) के रूप में कार्यरत एव उपायुक्त (मुख्यालय) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पंकज कुमार (एजीएमयूटी-2012) को विशेष सचिव (एनसीआर) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


आदेश के अनुसार, परियोजना निदेशक (सीएटीएस) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही विशेष सचिव (स्वास्थ्य) तपस्या राघव (एजीएमयूटी-2013) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के राज्य मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव किन्नी सिंह (2014 बैच की आईएएस अधिकारी) लोक शिकायत आयोग की सचिव और दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।


बयान में कहा गया कि वर्तमान में उच्च शिक्षा निदेशक कुमार अभिषेक (एजीएमयूटी-2016) को उत्तरी दिल्ली का जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जबकि वर्तमान में उत्तरी दिल्ली के डीएम यश चौधरी (एजीएमयूटी-2017) समाज कल्याण के निदेशक का प्रभार संभालेंगे।




ليست هناك تعليقات