गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाला 18 और 24 मीटर चौड़ा मार्ग जल्द तैयार होगा। इसके लिए शुक्रवार को गाजियाब...
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाला 18 और 24 मीटर चौड़ा मार्ग जल्द तैयार होगा। इसके लिए शुक्रवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने चार किसानों से बैनामा करा लिया। वर्तमान सर्किल रेट से दोगुने दाम पर जमीन खरीदते हुए चेक भी दिए।
पिछले दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़क के लिए किसानों से जमीन खरीदने की दर तय की थी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि मार्ग के निर्माण के लिए शुक्रवार को चार किसानों से करीब 2500 वर्गमीटर जमीन का बैनामा करा लिया गया है। उन्हें साढ़े सात करोड़ रुपये के चेक भी सौंप दिए गए हैं। अब बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली 18 और 24 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा।
उन्होंने बताया कि निर्माण पर करीब 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 32 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, भूमि का क्रय वर्तमान सर्किल रेट के दोगुने मूल्य पर किया जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व जीडीए की भू-अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण कर टोटल स्टेशन सर्वे के आधार पर भूमि के चिन्हांकन का कार्य पूरा किया था।
मिट्टी डालकर भराव किया जा रहा : जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि इस मार्ग को तैयार करने के लिए प्राधिकरण ने यहां मिट्टी भराव का काम शुरू कर दिया है, ताकि बरसात के पानी से मिट्टी अच्छे से दब सके। मिट्टी भराव के बाद यहां पक्की रोड बनाने का काम किया जाएगा।
जाम की समस्या दूर हो सकेगी
इस मार्ग के बनने से राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य रोड पर जाम नहीं लगेगा। वाहन एलिवेटेड रोड से उतरकर अन्य मार्गों का इस्तेमाल करते हुए मेरठ रोड तक पहुंच सकेंगे। ऐसे में मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या कम हो जाएगी। साथ ही, राजनगर एक्सटेंशन के आसपास स्थित गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
ये मार्ग भी बनेगा
जीडीए राजनगर एक्सटेंशन में 24 मीटर चौड़ी और 2700 मीटर लंबी हम तुम रोड बनाएगा। ये मार्ग मेरठ रोड से आउटर रिंग रोड को जोड़ेगा। ऐसे में दिल्ली मेरठ रोड से वाहन राजनगर एक्सटेंशन की मुख्य सड़क की जगह इस मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
अतुल वत्स, उपाध्यक्ष, जीडीए, ''जीडीए राजनगर एक्सटेंशन को विकसित करने में जुटा है। इसके लिए क्षेत्र की सड़कों को बनाया जा रहा है। 18 और 24 मीटर चौड़े रोड का काम जल्द पूरा हो सकेगा।''
कोई टिप्पणी नहीं