Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सवाल पूछने पर देश का युवा लाठियां खा रहा : केजरीवाल

 नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा प्रक्रिया को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन ...


 नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा प्रक्रिया को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए युवाओं पर लाठीचार्ज की निंदा की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लाठीचार्ज को छात्रों के सपनों और उनकी उम्मीदों पर बड़ा हमला बताया। आप नेताओं का कहना है कि छात्रों और शिक्षकों पर लाठियां बरसाकर भाजपा शासित केंद्र सरकार ने एक बार फिर अपनी तानाशाही का प्रदर्शन किया है। केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर की जा रही कार्रवाई का एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि देश का युवा सड़क पर है, लाठियां खा रहा है, क्योंकि वह अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है।

एसएससी की परीक्षाएं लाखों युवाओं की जिंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा। आप ने दिल्ली में एसएससी की परीक्षा में कथित गड़बड़ियों पर छात्रों का समर्थन करते हुए उसकी तकनीकी खामियों, अचानक परीक्षा रद्द होने और ब्लैकलिस्टेड कंपनी को निविदा देने का विरोध किया है। आप के मुताबिक छात्र मांग कर रहे हैं कि एसएससी के पेपर में पारदर्शिता हो। जिस कंपनी को निविदा मिली, वो केंद्र पर पेपर ठीक से नहीं करा पाई। इंदौर में पटवारी परीक्षा घोटाले में यही कंपनी थी। वहां से ब्लैकलिस्ट हो चुकी थी। फिर भी इसे यूपीएससी के बाद वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षा दे दी गई।




कोई टिप्पणी नहीं