Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

आतंकी खतरे की आशंका के बीच सभी हवाईअड्डों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

 नई दिल्ली। विशेष संवाददाता आतंकी खतरे की आशंका के बीच देशभर के सभी हवाईअड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हवाईअड्डे पर आने वाले हर व...


 नई दिल्ली। विशेष संवाददाता आतंकी खतरे की आशंका के बीच देशभर के सभी हवाईअड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हवाईअड्डे पर आने वाले हर व्यक्ति के पहचान पत्र की जांच की जा रही है। इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी नजर रखी जा रही है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा जारी सुरक्षा एडवाइजरी के बाद हवाई अड्डों और सभी नागरिक उड्डयन प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि बीसीएएस को खुफिया एजेंसियों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि 22 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच आतंकी किसी भी एयरपोर्ट को निशाना बना सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट में एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन द्वारा संभावित खतरे की आशंका भी जताई गई है। इसके बाद संभावित खतरे को देखते हुए सभी नागरिक उड्डयन प्रतिष्ठानों जैसे कि हवाईअड्डों, एयरस्ट्रिप, एयरफील्ड, एयरफोर्स स्टेशन और हेलीपैड पर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए गए। सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय बनाए रखने को कहा गया बीसीएएस ने सभी हवाईअड्डों और संबंधित संस्थाओं की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय बनाए रखने का भी निर्देश दिया है। साथ ही, अगर किसी भी प्रकार की खुफिया सूचना या अलर्ट मिलता है तो सभी संबंधित पक्षों के साथ उसे साझा किया जाए। नागरिक उड्डयन प्रतिष्ठानों से जुड़े सभी स्टाफ, कॉन्ट्रैक्टर और आने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से चालू हों और उनके जरिए लगातार निगरानी की जा रही हो। ध्यान रहे कि हाल ही में देश के मुंबई, जयपुर समेत कई हवाईअड्डों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद से खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं।




कोई टिप्पणी नहीं