कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मोतीगंज स्थित रेलवे फाटक संख्या 20 बी पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे अचानक तकनीकी खामी आ गई। जानकारी के अनुसार, ए...
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मोतीगंज स्थित रेलवे फाटक संख्या 20 बी पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे अचानक तकनीकी खामी आ गई। जानकारी के अनुसार, एक सांड की ठोकर से फाटक का बूम क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और बूम की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बूम को फिर से दुरुस्त किया जा सका। इस दौरान स्लाइडिंग पाइप लगाने के कारण सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मरम्मत पूरा होने के बाद आवागमन सामान्य हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं