कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी' के आरोप पर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को उन पर निशाना साधा। उन...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी' के आरोप पर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी की सिलसिलेवार चुनावी हार के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। गांधी कथित वोट चोरी के खिलाफ अपने अभियान के तहत चुनावों में धांधलियों का आरोप लगा रहे हैं।
चुनाव हारते-हारते थक गए हैं राहुल गांधी- विजयवर्गीय
राहुल गांधी के ‘वोट चोरी' के आरोप पर विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘भारत में होने वाले निष्पक्ष चुनावों की पूरी दुनिया सराहना करती है, लेकिन चुनाव हारते-हारते राहुल गांधी थक गए हैं। इसलिए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वह इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। मुझे लगता है कि एक स्वस्थ मस्तिष्क का व्यक्ति इस तरह के बयान देने की हरकत नहीं कर सकता।'' उन्होंने दावा किया कि पिछले 13 वर्षों में कांग्रेस 27 चुनाव हार चुकी है।
'स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा 'गैर जिम्मेदार विपक्ष' पहली बार देखा'
कोई टिप्पणी नहीं