Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

फीस बिल के विरोध में विधानसभा का घेराव करेंगे अभिभावक

  नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी में निजी स्कूलों में फीस वृद्धि का मामला थम नहीं रहा है। अभिभावक संघ ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा ...

 


नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी में निजी स्कूलों में फीस वृद्धि का मामला थम नहीं रहा है। अभिभावक संघ ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने का आह्वान किया है। विधानसभा में पेश फीस वृद्धि रोकथाम बिल को लेकर अभिभावकों में रोष है। अभिभावक संघ का कहना है कि इस फीस बिल को खारिज करना चाहिए। उनका आरोप है कि बिल अभिभावकों की आवाज को दबाने वाला है। साथ ही, शिकायत दर्ज करने के लिए 15 फीसदी समर्थन अनिवार्य करता है, जोकि गलत है। इसके अलावा स्कूली खातों की अनिवार्य ऑडिट को हटाता है।




ليست هناك تعليقات