Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

मस्क को टेस्ला के 29 अरब डॉलर के शेयर मिले

 वाशिंगटन। अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क को लगभग 29 अरब अमेरिकी डॉलर के 9.6 करोड़ सशर्त शेयर दिए हैं। अमेरिका में डेलावेयर की अदालत ...


 वाशिंगटन। अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क को लगभग 29 अरब अमेरिकी डॉलर के 9.6 करोड़ सशर्त शेयर दिए हैं। अमेरिका में डेलावेयर की अदालत ने मस्क के भारी-भरकम वेतन पैकेज को रद्द करने के लिए कंपनी को आदेश दिया था। इसके ठीक छह महीने बाद उन्हें उक्त शेयर देने का फैसला किया गया। मस्क को पहले टेस्ला को सशर्त शेयर के लिए प्रति शेयर 23.34 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा। न्यायाधीश ने फैसले में कहा था कि मस्क का वेतन शेयरधारकों के साथ अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा था कि मस्क और टेस्ला बोर्ड यह साबित नहीं कर पाए कि यह पैकेज उचित है।


मस्क के दोबारा अपील करने के बाद भी अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी।




ليست هناك تعليقات