शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने कहा है कि बेरोजगारी, शिक्ष...
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने कहा है कि बेरोजगारी, शिक्षा न होने से शैतान पैदा होते हैं. उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान में शिक्षा और बेरोजगारों का शोषण नहीं होता तो कसाब जैसे लोग पैदा नहीं होते.
संजय राउत ने बेरोजगारी, शिक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है जब तक किसी देश में भुखमरी रहेगी, इंसान भूखा रहेगा तब तक शैतान पैदा होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भूख और बेरोजगारी की वजह से ही शैतान जन्म लेते हैं. कि घर चलाने के लिए इंसान शैतान बन जाता है वो चोरी और डकैती जैसे काम करता है.
राउत ने कहा कि भूख और जीने की चाहत के कारण ही इंसान चोर बनता है. उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां भी भूखमरी और गरीबी है, वहां लोगों ने अपने परिवार को पालने के लिए और खुद के जीने के लिए हथियार उठाए हैं. फिर चाहे उन्हें आतंकवादी कहा जाए, माओवादी या फिर नकस्ली कहे या पिर उन्हें धर्म के अआधार पर कोई और नाम दे दें.
‘सरकार ही है जो राक्षस पैदा करती है’
सांसद ने कहा कि ऐसे लोग भारत में भी है, अफगानिस्तान, श्रीलंका, सीरिया, रूस, ईराक ईरान, यूक्रेन हर जगह है और सबसे ज्यादा पाकिस्तान में है. इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार ही है जो राक्षस पैदा करती है.
‘पाकिस्तान में कसाब जैसे लोग जन्म नहीं लेते अगर…’
इसके आगे राउत ने कहा कि अगर पाकिस्तान में शिक्षा होती और गरीबी के खिलाफ कदम उठाए गए होते, तो वहां कसाब पैदा ही नहीं होता. उन्होंने कहा कि वहां भी धर्म के आधार पर गरीबों और बेरोजगारों का शोषण होता है और उसके बाद शैतान पैदा होते हैं, कसाब उनमें से एक है. उन्होंने कहा कि भारत में भी ऐसे और भी लोग हैं.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार पर भड़के राउत
इसके साथ ही राउथ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना सादा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए कहा गया था कि ये धर्म युद्ध है और ये तभी रुकेगा जब पाकिस्तान का नाश होगा ये भाजपा ने कहा, लेकिन जब हमने उनसे पूछा कि क्या पाकिस्तान के साथ धर्म युद्ध चल रहा था, तो उन्होंने अखंड हिंदू राष्ट्र की बात की. उन्होंने कहा कि जब हमारे पास पाकिस्तान को नष्ट करने और अखंड भारत के सपने को पूरा करने का मौका था, तब ऐसा क्यों नहीं किया गया?.
‘इन लोगों ने धर्म के नाम पर राजनीति की’
उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद जो कुछ भी हुआ, इन लोगों ने धर्म के नाम पर राजनीति की. सैन्य अभियान भी धर्म के नाम पर थे. ऑपरेशन सिंदूर को सिंदूर के नाम से जोड़ना धर्म के साथ-साथ सिंदूर का भी अपमान था. इससे पहले भी ऑपरेशन महादेव और गंगा जमुना हुआ था. उन्होंने कहा कि सेना को धर्म से मत जोड़िए. राउत ने कहा ‘पहलगाम के बाद ये लोग पूरे देश में गोधरा जैसे दंगे भड़काना चाहते थे.
ليست هناك تعليقات