नई दिल्ली। एयरटेल ने पूरी तरह देश में विकसित क्लाउड सेवा 'एयरटेल' क्लाउड शुरू करने की घोषणा की। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल...
नई दिल्ली। एयरटेल ने पूरी तरह देश में विकसित क्लाउड सेवा 'एयरटेल' क्लाउड शुरू करने की घोषणा की। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा यह अन्य सेवा प्रदाताओं की तुलना में 40 प्रतिशत सस्ता है। एआई आधारित इस सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के लिए एयरटेल की इकाई नेक्सट्रा के डाटा सेंटरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। एयरटेल क्लाउड पांच अगस्त से सबस्क्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा। निजी कंपनियां, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां और सरकारी एजेंसियां अपने ऐप, डाटा स्टोरेज और कंप्यूटेशन जैसे कामों के लिए यह सेवा ले सकती हैं।
ليست هناك تعليقات