गाजियाबाद। इंद्रगढ़ी में तीन अगस्त को दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर ज्योति द्वारा खुदकुशी करने के मामले में उसके पिता ने उसके ससुरालियों के...
गाजियाबाद। इंद्रगढ़ी में तीन अगस्त को दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर ज्योति द्वारा खुदकुशी करने के मामले में उसके पिता ने उसके ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है पकड़ा गया आरोपी इंद्रगढ़ी निवासी उमेश है। उमेश ज्योति का पति है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी 2021 में ज्योति से शादी हुई थी। शादी में कम दहेज मिलने पर वह उसे परेशान करता था और मारपीट करता था। परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली थी।
एसीपी का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं